जैव प्रक्रम (Life Process)
उत्तर:- यह सभी प्रक्रम जो सम्मिलित रूप से अनुरक्षक का कार्य करते हैं. . उन्हें जैव प्रक्रम कहते हैं.
2. एंजाइम किसे कहते है ?
उत्तर:- वे जैव उत्प्रेरक जिनका उपयोग जटिल पदार्थों को सरल पदार्थों में खंडित करने के लिए जीव उपयोग करते हैं उन्हें एंजाइम कहते है
3.पोषण किसे कहते है ?
उत्तर:- जैविक क्रियाओं का समायोजन जिनके द्वारा प्राणी अपनी क्रियाशीलता को बनाए रखने के लिए तथा अंगों की वृद्धि एवं उनके पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक पदार्थों को ग्रहण कर उनका उपयोग करता है पोषण कहलाता है
4. प्राणी संभोजी जीव किसे कहते है ?
उत्तर:- वे जीव जिनमें पाचन तंत्र पाया जाता है तथा जो भोज्य पदार्थ को अंतर्गत कर के भोजन करते हैं तथा जो भोज्य का अवशोषण करके अप्च्यित भोजन को उत्सर्जित कर देते है प्राणी संभाजी चलाते है
5.शाकाहारी किसे कहते हैं ?
उत्तर:- वह जीव जो पौधे या पौधों के उत्पादों को भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं शाकाहारी कहलाते हैं
6.मसाहारी किसे कहते है ?
उत्तर:- वह जीव जो अपना भोजन दूसरे जीवों के मांस से ग्रहण करते है उन्हें मांसाहारी कहते है
7. सर्वाहारी किसे कहते है ?
उत्तर:- वह जीव जो पौधों तथा जंतुओं दोनों को भोजन के रूप में इस्तेमाल करते है उन्हें सर्वाहारी कहते है
8. अंतर्ग्रहण किसे कहते है ?
उत्तर:- जीवो द्वारा शरीर में ठोस भोजन को अंदर ले जाना अंतर्ग्रहण कहलाता है
9. पाचन किसे कहते है ?
उत्तर:- वह क्रिया जिसके द्वारा भोज्य पदार्थों के बड़े जटिल तथा घुलनशील सूक्ष्म सरल एवं घुलनशील अनुओ में परिवर्तित हो जाते हैं पाचन कहलाते है
10.बहिक्षेपन किसे कहते है ?
उत्तर:- अनपचे भोजन को शरीर से बाहर निकालने की प्रक्रिया को बहिक्षेपन कहते है
11.प्रकाश संश्लेषण किसे कहते है ?
उत्तर:- सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति मे कार्बन डाइऑक्साइड और जल जैसे सरल यौगिकों के हरे पौधों द्वारा क्लोरोफिल की सहायता से जटिल कार्बनिक भोज्य पदार्थ के निर्माण की प्रक्रिया ही प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया कहलाती है
12.संतुलन प्रकाश तीव्रता बिंदु किसे कहते है ?
उत्तर:- छाया में प्रकाश संश्लेषण की दर कम हो जाती है उस समय श्वसन में निकली CO2 प्रकाश संश्लेषण में प्रयोग की गई CO2 के बराबर होती है इस अवस्था को जब पर्यावरण से CO2 का अवशोषण नहीं के बराबर होता है तो उसे संतुलन प्रकाश तीव्रता बिंदु कहते है
13. क्लोरोफिल किसे कहते है ?
उत्तर:- यह पत्तियों में पाए जाने वाला हरा वर्णक है
14. श्वसन किसे कहते है ?
उत्तर:- जीवो में होने वाली वह जैव रासायनिक क्रिया जिसमें जटिल कार्बनिक भोज्य पदार्थों का ऑक्सीकरण होता है जिसके फलस्वरुप CO2 तथा जल बनते हैं. . और ऊर्जा मुक्त होती है
15.आक्सी श्वसन किसे कहते है ?
उत्तर:- ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाला श्वसन आक्सी श्वसन कहलाता है
16. अनाक्सी श्वसन किसे कहते है ?
उत्तर:- ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाला श्वसन अनाक्सी श्वसन कहलाता है
17. ऑक्सीजीव किसे कहते है ?
उत्तर:- आक्सी श्वसन करने वाले जीवों को ऑक्सीजीव कहते हैं
18. श्वसन पदार्थ किसे कहते है ?
उत्तर:- श्वसन क्रिया में ऑक्सीकृत या अपघटित होने वाले पदार्थ को शोषण पदार्थ कहते है
19. ग्लाइकोलिसिस किसे कहते है ?
उत्तर:- ग्लाइकोलिसिस कोशिका द्रव्य में होने वाली वह क्रिया है जिसमें ग्लूकोज का एक अणु अपघटित होकर अनु पाइरुविक आम्ल बनाता है
20. ATP क्या है ?
उत्तर:- ATP ( एडिनोसिन ट्राइफास्फेट ) एक विशिष्ट योगिक है जो सभी सजीव कोशिका में ऊर्जा का वाहक एंव संग्राहक है
21.स्टोमेटा किसे कहते है ?
उत्तर:- पत्तियों कि सतह वायु एवं जल वाष्प के आदान-प्रदान के लिए विशेष प्रकार अति सूक्ष्म छित्र पाए जाते है जिन्हें स्टोमेटा कहते हैं
22. विसरण किसे कहते है ?
उत्तर:- पदार्थ के अणुओं का अधिक सांद्रता वाले स्थान से कम सांद्रता वाले स्थान की ओर गमन विसरण कहलाता है
23. ट्रेकिओल्स किसे कहते है ?
उत्तर:- कीटो में पाई जाने वाली ट्रेकिया की सूक्ष्म शाखाओं को ट्रेकिओल्स कहते है
25. ब्रोकिओल्स किसे कहते है ?
उत्तर:- स्तनियो के फेफड़ों में पाई जाने वाली ब्रोक्स की सूक्ष्म शाखाओं को ब्रोकिओल्स कहते है
26. श्वासोंच्छवास किसे कहते है ?
उत्तर:- वह सरल यांत्रिक प्रक्रम है जिसके अंतर्गत वायु वातावरण से श्वसन अंगों में प्रवेश करती है तथा श्वसन के पश्चात वायु श्वसन अंगों से बाहर आकर वातावरण में पुनः वापस चली जाती है
27. निश्वसन किसे कहते है ?
उत्तर:- वायुमंडलीय वायु का फेफड़ों में भरने की क्रिया को निश्वसन कहते है
28.वाष्पोउत्सर्जन किसे कहते है ?
उत्तर:- पेड़ पौधों के पत्तों के माध्यम में से अतिरिक्त पानी का वाष्पन वाष्पउत्सर्जन कहलाता है
29. जाइलम किसे कहते है ?
उत्तर:- जो पौधे पादपीय उत्तक मिट्टी से पानी और खनिजों को पत्तों तक पहुंचाता है उसे जाइलम कहते हैं
30.फ्लोएम किसे कहते है ?
उत्तर:- जो पादपीय उत्तक पत्तों से बने भोजन को पौधे के अन्य भागों तक पहुंचाता है उसे फ्लोएम कहते हैं
31.स्थानांतरण किसे कहते है ?
उत्तर:- पत्तों से योजक का किसी पौधे के अन्य भागों में पहुंचना स्थानांतरण कहलाता है
32.धमनी किसे कहते है ?
उत्तर:- वे नलिया जो हृदय से ऑक्सीकृत रक्त को शरीर के विभिन्न भागों तक पहुंचाती है उन्हें धमनी कहते हैं.
33. शिराये किसे कहते है ?
उत्तर:- वे नलिया जो शरीर के विभिन्न भागों से अशुद्ध रक्त को हृदय तक पहुंचाती है उन्हें शिराये कहते है
34.हीमोग्लोबिन किसे कहते है ?
उत्तर:- रक्त में ऑक्सीजन का संवहन करने के लिए कोशिकाद्रव्य में लाल रंग का आयरन यौगिक हिमोग्लोबिन कहलाता है
35.थक्का किसे कहते है ?
उत्तर:- शरीर में रक्त के जमने को थक्का कहते है
36.एंटीबॉडीज किसे कहते हैं ?
उत्तर:- शरीर में जीवाणुओं या रोंगाणुओ के द्वारा उत्पन्न किए गए विषैले पदार्थों को निष्क्रिय करने वालों को एंटीबॉडीज कहते है
37.डायलिसिस किसे कहते हैं ?
उत्तर:- शरीर के कृत्रिम ढंग से यूरिया आदि अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने की पद्धति को डायलिसिस कहते है
38. प्रसारण नियमन किसे कहते हैं ?
उत्तर:- शरीर में पानी की उचित मात्रा को बनाए रखने को प्रसारण नियम कहते है
39. लसिका किसे कहते है ?
उत्तर:- यह पीले रंग का द्रव्य होता है जिसमें सफेद कणिकाएं ग्लूकोज खनिज लवण ऑक्सीजन आदि होते हैं
40. उत्सर्जन किसे कहते हैं ?
उत्तर:- शरीर में उपापचइ क्रियाओं के कारण उत्पन्न हानिकारक अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने की क्रिया को उत्सर्जन कहते हैं
4 Comments
Very nice
ReplyDeleteVery good
ReplyDeletevery nice
ReplyDeletevery excelent
ReplyDelete