intermediate merit list 2022


3rd मेरिट लिस्ट इन्टर सत्र (2022-2024)



इन्टर सत्र (2022-2024) 11वी कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके सभी छात्र-छात्राओं का 1st मेरिट लिस्ट दिंनाक 16-09-2022 को ऑनलाइन जारी किया जायेगा 3rd मेरिट लिस्ट से नामांकन लेने की अंतिम तिथि 20-09-2022 तक है।



जिस छात्र-छात्रा का नाम 3rd मेरिट लिस्ट में नाम रहेगा उनको उस कॉलेज में ऑफलाइन या ऑनलाइन नामांकन कराना होगा

1st मेरिट लिस्ट इन्टर सत्र (2022-2024)


इन्टर सत्र (2022-2024) 11वी कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके सभी छात्र-छात्राओं का 1st मेरिट लिस्ट दिंनाक 11-08-2022 को ऑनलाइन जारी किया जायेगा 1st मेरिट लिस्ट से नामांकन लेने की अंतिम तिथि 18-08-2022 तक है

जिस छात्र-छात्रा का नाम 1st मेरिट लिस्ट में नाम रहेगा उनको उस कॉलेज में ऑफलाइन या ऑनलाइन नामांकन कराना होगा

・जिस कॉलेज में नाम आया है और वह कॉलेज पसन्द नहीं है तो छात्र-छात्रा नीचे लिंक से दिनांक 11-08-2022 से 18-08-2022 तक Slide Up कर सकते हैं

Slide Up करने से पहले उस कॉलेज में आपको नामांकन लेना होगा जिस कॉलेज में आपका नाम आया है अगर 1st मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी कोई छात्र-छात्रा किसी कारणवश नामांकन नहीं कराता है तो  उसका आवेदन OFSS से रद्द कर दिया जायेगा और उसका नाम फिर किसी भी लिस्ट में जारी नहीं होगा इस लिए नामांकन कराना अनिवार्य है

कॉलेज में नामांकन के लिए जरूरी कागजात

➡1. 1st मेरिट लिस्ट(Intimation Letter)

➡2. सामान्य आवेदन पत्र (CAF)

➡3. 10th पास मार्कशीट और TC

➡4. 10th Migration Certificate (BSEB को छोड़कर बाकी सभी बोर्ड के छात्रों का)

➡5. जाती प्रमाण पत्र (जाती में छूट पाने वाले छात्रों का)

➡6. पासपोर्ट साइज़ फोटो-5




बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट Admission 2022

इन्टर सत्र (2022-2024) 11वी कक्षा में नामांकन के लिए दिनांक 22-06-2022 से 30-06-2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा 

आवेदन शुल्क - 350/रू

जिसमें विद्यार्थी न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 20 कॉलेज स्कूल विकल्प के तौर पर भर पाएंगे

आवेदन करने से पहले OFSS पर अपलोड नियम और पिछले वर्ष का कट ऑफ जरूर देखें|

➣ ऑनलाइन Apply करने के लिए जरूरी Documents

➡1. 10th पास मार्कशीट

➡2. फोटो

➡3. हस्ताक्षर

➡4. पूरा पता

➡5. मोबाइल नंबर (खुद का होना चाहिए और चालू चाहिए)

➡6. Email id (खुद का होना चाहिए और चालू होना चाहिए)

नोट:- एक मोबाइल नंबर और एक Email id से एक ही फॉर्म भर सकते हैं

 


Download Admission Letter :-click here 🆕


Download merit list Notice: click here


किस कॉलेज में कितना सीट है संकाय बार देख सकते है:  Click here


ऑनलाइन आवेदन: - Click here


student Login: - click here


Official website: - Click here

Post a Comment

0 Comments

Featured