chemistry class 10th most important objective questions chapter 1


 


रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण


1. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है
(a) पीली
(b) नीली
(c) चमकीला ऊजला
(d) लाल
उत्तर:- (c) चमकीला ऊजला 
2. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है?
(a) CaO
(b) Ca(OH)2
(c) CaCO3
(d) Ca
उत्तर:- (b) Ca(OH)2
3. CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) अपचयन
(c) उदासीनीकरण
(d) रेडॉक्स
उत्तर:- (b) अपचयन
4. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) के धुंए का रंग होता है
(a) भूरा
(b) लाल
(c) हरा
(d) पीला
उत्तर:- (a) भूरा
5. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्माशोषी
उत्तर:- (c) ऊष्माक्षेपी
6. समीकरण के बायें एवं दायें, दोनों ओर, प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है
(a) असंतुलित
(b) संतुलित
(c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b) संतुलित
7. क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) संयोजन
(b) प्रकाश-रासायनिक
(c) विस्थापन
(d) अवक्षेपण
उत्तर:- (b) प्रकाश-रासायनिक
8. समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है।
(a) अपघटन
(b) ऑक्सीकरण
(c) उदासीनीकरण
(d) अवक्षेपण
उत्तर:- (b) ऑक्सीकरण
9. दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन है?
(a) भौतिक
(b) रासायनिक
(c) दोनों भौतिक और रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b) रासायनिक
10. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थों को कहते हैं
(a) प्रतिफल
(b) अभिक्रिया
(c) अभिकारक
(d) इनमें सभी
उत्तर:- (c) अभिकारक
11.निम्नांकित में कौन उपचायक है?
(a) H2
(b) CO
(c) O2
(d) H2S
उत्तर:- (c) O2
12. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) अवकरण
(b) ऑक्सीकरण
(c) उदासीनीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b) ऑक्सीकरण
13. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?
(a) मोमबत्ती
(b) किरोसिन
(c) कोयला
(d) मेथेन गैस
उत्तर:- (c) कोयला
14. अभिक्रिया, जिसमें आयनों का आदान-प्रदान होता है, कहलाती है
(a) संयोजन
(b) द्विविस्थापन
(c) अपघटन
(d) अवक्षेपण
उत्तर:- (b) द्विविस्थापन
15. चाँदी के संरक्षारण के फलस्वरूप उसपर किस रंग की परत बनती
(a) हरी
(b) उजली
(c) काली
(d) लाल
उत्तर:- (c) काली
16. लोहे पर जंग लगने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(a) संक्षारण
(b) विकृतगंधिता
(c) विस्थापन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (a) संक्षारण
17. चिप्स की थैली में चिप्स को उपचयन से बनाने के लिए कौन-सी गैस भरी होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) मिथेन
उत्तर:- (B) नाइट्रोजन
18. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्माशोषी
उत्तर:- (c) ऊष्माक्षेपी
19. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है?
(a) H2
(b) CO
(c) H2S
(d) O2
उत्तर:- (d) O2
20. अपचयन की प्रक्रिया में 
(a) ऑक्सीजन का ह्रास होता है 
(b) ऑक्सीजन का योग होता है 
(c) हाइड्रोजन का ह्रास होता है 
(d) हाइड्रोजन  का योग होता है 
उत्तर:-  (a) ऑक्सीजन का ह्रास होता है 






Post a Comment

4 Comments

Featured