Bihar D.El.Ed

 Bihar D.El.Ed. Joint Entrance Test 2022 

Bihar Be.d Join Entrance Test 2022

 वैसे छात्र-छात्रा जो मैट्रिक और इंटर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण हो चुके हैं। और वे भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं तो ऐसे छात्र छात्रों के लिए अच्छी खबर,


जो भी छात्र-छात्रा D.El.Ed में Admission करवाना चाहते हैं अब उन्हे पहले Entrance Test देना होगा। तभी जाकर वे D.El.Ed में नामांकन करा सकते हैं। Bihar D.El.Ed. Joint Entrance Test 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 27/06/2022 से शुरू होगा।


आपको बता दें Bihar D.El.Ed. Joint Entrance Test 2022 परीक्षा ऑनलाईन विधि से आयोजित होगी, तथा प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी। इसमें प्रश्नों की संख्या 150 होगी। जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिए जायेंगे। 


Bihar D.El.Ed Admission Online Application Form 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications)


•छात्र-छात्रा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक और इंटर उत्तीर्ण होना चाहिए, 50% अंकों के साथ


• अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छूट होगी।


इतनी देनी होगी आवेदन फीस:-

बता दें की Bihar D.El.Ed. Admission 2022-24 की प्रक्रिया BSEB द्वारा Online पूरी की जाएगी।


छात्रों को BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना होगा।


वहीं Online Apply के लिए, General/EWS/BC/EBC उम्मीदवारों को 960 रुपये का भुगतान करना होगा।


जबकि, SC/ST और दिव्यांग को 760 रुपये आवेदन शुल्क(Application Fees) देना होगा।


Bihar D.El.Ed Admission Online Application Form 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):-


• Matric Marksheet

• Inter Marksheet

• Cast Certificate (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए)

• Passport Size Photo

• Signature

• Mobile Number

• Email ID

• Aadhar Card


(अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमिलेयर रहित । अद्यतन प्रमाण पत्र (आरक्षण का दावा करनेवाली विवाहित महिलाओं की जाति / अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए न कि उनके पति के नाम से)

Post a Comment

0 Comments

Featured