Bihar ITI counciling 2022
Bihar BCECE ITI Counselling 2022 ITICAT Counselling Date, Allotment Letter यहां से कर पाएंगे चेक: बिहार राज्य के जो भी छात्र एवं छात्राएं ITI पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनका हाल ही में Bihar ITICAT Entrance Exam 2022 का परिणाम जारी हुआ था। ITICAT Rank Card डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है। छात्र अब काउंसलिंग को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्रा जो बिहार ITI का प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, उनको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। ऐसे छात्र छात्र के काउंसलिंग में सिलेक्ट हो जाते हैं उनको बोर्ड की तरफ से अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाता है जिसे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। अलॉटमेंट लेटर जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि Bihar ITI Ka Counselling Kab Se Hoga साथ ही जब काउंसलिंग शुरू किया जाएगा तो फिर Bihar ITI Ka Counselling Kaise Karen, इसकी भी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं। पर्षद के वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विज्ञापन संख्या BCECEB(ITICAT)-2022/06 दिनांक 6 अगस्त 2022 द्वारा उपलब्ध कराई गई है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 अगस्त से प्रारंभ होगा। उक्त निर्देश के अनुसार संस्थान एवं ट्रेड का Choice Of Preference of I.T.I / Trade भरें। Bihar BCECE ITI Counselling Date 2022 & Choice Filling आधिकारिक विज्ञापन जारी, Registration & Choice Filling का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है, आप उस लिंक पर Click करके चॉइस फिलिंग कर सकते हैं, एवं Allotment Letter भी इसी पोस्ट के माध्यम से Download कर पाएंगे।
BIHAR ITI COUNCILING DATE 2022
बिहार संयुक्त प्रवेशप्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा बिहार आईटीआई काउंसलिंग से सम्बंधित ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Bihar BCECE ITI Counselling Date 2022 तिथि निर्धारित कि गई है। पर्षद के वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विज्ञापन संख्या BCECEB (ITICAT)-2022/06 दिनांक 6 अगस्त 2022 द्वारा उपलब्ध कराई गई है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 अगस्त से प्रारंभ होगा। उक्त निर्देश के अनुसार संस्थान एवं ट्रेड का Choice of Preference Of I.T.I / Trade भरें। Official Notification डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
How to Register Online for Bihar ITI Counselling?
It will be an online process those candidate who will be eligible they can complete online registration. Once, the ITI Counselling process then we will update all the steps to register online here. So, keep coming on this page.
For Bihar BCECE ITI Counselling
• Aadhar Card
• Photograph
• Date of Birth Certificate (Optional)
• Income Certificate
• ITI Admit Card
• 10th / 12th Marksheet
• Character Certificate
• Caste Certificate (SC, ST, OBC Candidates) Disability Certificate (For Disabled candidate)
• Other Documents
Bihar ITI Counselling Online Schedule
Registration click here
Online click here
ITI Wise / Category wise seats distribution of different Course / Trades (Session 2022-23 & 2022-24) click here
Official Notification click here
Official website. Click here
0 Comments