मद्य निषेध सिपाही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी,
आवेदन शुरू
CSBC Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022
Educational Qualification
• Candidates should have passed 10+2 or its equivalent from any recognized board in India.
Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2021 के आवेदन हेतु अभ्यार्थी को 1 जनवरी 2021 तक इंटरमीडिएट (10+2) कक्षा उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष कक्षा पास होना आवश्यक है।
Online Apply Date :- 14/11/2022
Last date Apply:- 14/12/2022
Total post - 689
CSBC Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022
Application Fee
सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹675 आवेदन शुल्क देना होगा।
अनुसूचित जाति/जनजाति तथा दिव्यांग/महिला अभ्यार्थियों को ₹180 आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
• आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर किसी भी परिस्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा।
• शुल्क का भुगतान Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI ETC के माध्यम से किया जा सकता है।
CSBC Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022
Selection Procedure
CSBC Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022 भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन पत्रों की प्राप्ति के बाद आवेदनों की छंटनी की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही होंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 100 अंकों के लिए किया जाएगा जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामलों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक होगी। द्वितीय चरण में 100 अंको के लिए शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें दौड़, गोला फेंक एवं ऊंची कूद सम्मिलित होंगे। लिखित एवं शारीरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर जारी की जाएगी।
• Written Exam
• Physical Efficiency Test
• Medical Examination
• Documents Verification
Physical Eligiblity
For Male -
• 1.6 KM Race - Complete within 6 Minutes
• Gola Fek (Shout Put) - Throw 16 Pounds of Gola Minimum up to 16 Feet in 3 chance
• High Jump - Minimum 4 Feet in 3 Chance
For Female -
• 1 KM Race - Complete within 5 Minutes
•Gola Fek (Shout Put) - Throw 12 Pounds of Gola Minimum up to 12 Feet in chance
• High Jump - Minimum 3 Feet in 3 Chance
How To Apply For CSBC Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022
Bihar Police Prohibition Vacancy Online Apply Kalse Karen आइए जानते हैं इसके लिए सबसे पहले अभ्यार्थी को केंद्रीय चयन पर्षद के आधिकारिक www.csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद "Prohibition Dept." के Tab को Open करना होगा।
• तत्पश्चात आवेदन करने का Form खुल जाएगा। जिसमे अपनी पूरी Details को भरकर एवं आवेदन शुल्क का भुगतान कर, अंत में Submit कर दें।
आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा।
• फिर भविष्य के लिए उस आवेदन Form को प्रिंट करा कर अवश्य रख लें।
Important Details
Online Apply Date :- 14/11/2022
Last date Apply:- 14/12/2022
Total post - 689
Admit Card :- comming soon
re-upload your photo/signature :- click here
0 Comments