ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा
इंटरमीडिएट परीक्षा पास सभी इक्छुक छात्र छत्राओं को सूचित किया जाता है कि B.A/B.Sc./B.Com 4 वर्षीय स्नातक फस्ट सेमेस्टर सत्र 2023-27 में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 25.05.2023 से 08.06.2023 तक चलेगी विलंब शुल्क के साथ दिनांक 09.06.2023 से 12.06.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है प्रोविजनल लिस्ट दिनांक 14.06.2023 को जारी किया जायेगा दिनांक 14.06.2023 से 15.06.2023 तक विषय व कॉलेजों के चयन के अलावा अन्य डेटा में छात्र छात्राएं ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे प्रथम चयन सूची दिनांक 20.06.2023 को जारी किया जायेगा प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित कॉलेज में दिनांक 23.06.2023 से 01.07.2023 तक नामांकन कराएंगे दिनांक 04.07.2023 से फस्ट सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन समाप्त होने के बाद सीट बचने पर दूसरी चयन सूची जारी होगी।
आवश्यक कागजात
1. मैट्रिक अंक पत्र
2. इंटर का अंक पत्र
3. आधार कार्ड
4. ईमेल आईडी
5. मोबाइल नंबर
6. जाति प्रमाण पत्र
7. ब्लड ग्रुप
8. एक पहचान चिह्न
9. एक फोटो
10. हस्ताक्षर
आवेदन शुल्क 500/-
अंतिम तिथि 08.06.2023
स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 के सभी छात्र/छात्रा ध्यानपूर्वक पढें👇👇
किस सेमेस्टर में कौन-कौन से पेपर होंगे
1️⃣पहला सेमेस्टर इसमें छह पेपर की पढ़ाई करनी है। जिसमें मेजर, माइनर, मल्टीडिस्प्नरी, एबिलिटी एहांसमेंट, स्किल इहासमेंट तथा वैल्यू एडेड (वोकेशनल कोर्स का एक-एक पेपर शामिल है।
2️⃣दूसरा सेमेस्टर : इसमें भी पहले सेमेस्टर की तरह छह पेपर की पढ़ाई होगी। जिसमें मेजर, माइनर, मल्टीडिस्प्नरी, एबिलिटी एहांसमेंट, स्किल इहासमेंट तथा वैल्यू एडेड (वोकेशनल कोर्स का एक-एक पेपर शामिल है।
3️⃣तीसरा सेमेस्टर इसमें भी छह पेपर की पढ़ाई होगी। जिसमें दो पेपर मेजर कोर्स, एक माइनर, एक मल्टीडिप्जरी, एक एबिलिटी इहांसमेंट तथा एक स्किल इंहांसमेंट कोर्स शामिल है।
4️⃣चौथा सेमेस्टर इसमें पांच पेपर की पढ़ाई होगी। जिसमें तीनमेजर कोर्स, एक माइनर तथा एक एबिलिटी इहासमेंट कोर्स शामिल है।
5️⃣पांचवां सेमेस्टर इसमें भी पांच पेपर की पढ़ाई करनी होगी। जिसमें दो मेजर कोर्स, दो माइनर तथा एक इंटर्नशिप कोर्स शामिल होगा।
6️⃣छठा सेमेस्टर इसमें भी पांच पेपर की पढाई करनी होगी। जिसमें तीन मेजर तथा दो माइनर कोर्स शामिल है।
7️⃣सातवां सेमेस्टर इसमें छह पेपर की पढ़ाई करनी होगी। जिसमें चार मेजर तथा एक माइनर कोर्स शामिल होगा।
8️⃣आठवां सेमेस्टर इसमें तीन पेपर होगा। जिसमें दो मेजर तथा एक रिसर्च या डिजटेशन का कोर्स होगा।
sign up for new candidate - click here
Candidate Login - click here
Home - click here
Official website - click here
0 Comments