बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट Admission 2023
इन्टर सत्र (2023-2025) 11वी कक्षा में नामांकन के लिए दिनांक 17-05-2023 से 26-05-2023 से बढ़ा कर 16-06-2023 तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा
OFSS के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु दिनांक 17 मई, 2023 से 26 मई, 2023 से बढ़ा कर 16-06-2023 तक ऑनलाईन आवेदन !
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में Online Facilitation System for Students (OFSS) के माध्यम से नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आज तिथि जारी किया गया।
इस सम्बंध में श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि OFSS के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु विद्यार्थियों को दिनांक 17.05.2023 से 26.05.2023 से बढ़ा कर 16-06-2023 तक ऑनलाईन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Ke Liye Facility Chunen
वैसे छात्र एवं छात्रा जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के तरफ से आयोजित होने वाली मैट्रिक
वार्षिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें मुख्य विषय का चुनाव करना होगा। विद्यार्थियों को Science, Arts &
Commerce विषयों में से किसी एक विषय का चुनाव करना होता है। जिस संकाय (Science, Commerce &
Arts) का चुनाव आप करते हैं उसी संकाय के अनुसार ही आपको अगली कक्षा में विषय पढ़ने होते हैं।
बताते चलें Example के तौर पर अगर आप कला संकाय का चुनाव करते हैं तो आपको History, Geography,
Political Science, Music, Psychology तथा अन्य विषय पढने होने इसी प्रकार अगर आप विज्ञान संकाय का
चुनाव करते हैं तो आपको Maths, Physics, Chemistry जैसे विषय का अध्ययन करना होगा। ठीक
उसी प्रकार अगर आप Commerce संकाय का चयन करते हैं तो आपको Accounts, Business Studies,
इसके अलावा Economics एवं अन्य संबंधित विषयों का अध्ययन करना होता है।
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Ke Liye Selection Process
आपको बताते चलें की Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 के लिए विद्यार्थियों को OFSS के
माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद अभ्यार्थी जिस भी शैक्षणिक संस्थानों में बिहार बोर्ड इंटर
एडमिशन 2023 लेना होता हैं उसका नाम बताना होता हैं | यदि Online Apply करने वाले अभ्यार्थी मैट्रिक यानि
10वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हुए हैं तो उनका चयन प्रथम मेरिट लिस्ट में आता हैं ठीक उसी प्रकार मैट्रिक
में प्राप्तांक कम होने पर विद्यार्थियों को दूसरी एवं तीसरी चयन सूची का इंतजार करना होगा।
बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के तरफ से इंटर में नामांकन हेतु मैट्रिक के प्राप्तांक के
अनुसार Bihar Board OFSS 11th Merit List तैयार कर जारी की जाती है। विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी
पहली चयन सूची के विद्यार्थियों को नामांकन Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 के लिए समय
दिया जाता है। जो विद्यार्थी नामांकन नहीं लेते हैं तो रिक्त सीटों के अनुसार दूसरी चयन सूची जारी की जाती है। यदि
किसी विद्यार्थी का नाम पहली दूसरी चयन सूची में नहीं आता है तो वह दूसरे शिक्षण संस्थानों के लिए भी आवेदन कर सकता है।
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Process
आप सभी को पता हैं की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के तरफ से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का
परिणाम (Bihar Board 10th Exam 2023 Result) घोषित कर दिया गया हैं और परिणाम जारी होने के बाद
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 की प्रक्रिया शुरू की
जाएगी। इसके लिए मैट्रिक पास छात्र एवं छात्रा को इंटर में एडमिशन लेने के लिए Online Apply करना होगा।
उसके बाद आवेदन के पश्चात विद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। Bihar Board द्वारा पहली, दूसरी एवं
तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली चयन सूची में
आ जाता है वह नामांकन Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 प्रक्रिया के लिए आगे के चरणों का
पालन करें। पहली चयन सूची में नाम नहीं आने पर विद्यार्थी क्रमश: दूसरी एवं तीसरी चयन सूची का इंतजार
करें। इसके पश्चात भी यदि किसी विद्यालय में सीटें खाली रह जाती हैं तो विद्यार्थियों को Bihar Board OFSS
11th OnSpot Admission का मौका दिया जाता है।
• अतः बिहार बोर्ड सहित CBSE, ICSE एवं देश के अन्य परीक्षा बोर्डों के मैट्रिक उत्तीर्ण एवं पात्र विद्यार्थी उक्त तिथि के अंतर्गत आवेदन करेंगे। विद्यार्थियों को सूचना देने एवं विस्तृत जानकारी देने हेतु समिति द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में दिनांक 16 मई, 2023 को विज्ञप्ति का प्रकाशन किया जाएगा।
• विद्यार्थियों द्वारा किये गए आवेदन प्राप्त अंक एवं आरक्षण कोटि के आधार पर समिति द्वारा चयन सूची जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर विद्यार्थी अपने आवंटित संस्थान में नामांकन लेंगे।
- OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में बीस विकल्प चुन सकते हैं |
- आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
- आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
- इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो की निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
- आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं |
- Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
- आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
- मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
- आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
- अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
- यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है की आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |
- आवेदन शुल्क - Rs-350
- Last date - 26-05-2023 से बढ़ा कर 16-06-2023
➣ ऑनलाइन Apply करने के लिए जरूरी Documents
➡1. 10th पास मार्कशीट
➡2. फोटो
➡3. हस्ताक्षर
➡4. पूरा पता
➡5. मोबाइल नंबर (खुद का होना चाहिए और चालू चाहिए)
➡6. Email id (खुद का होना चाहिए और चालू होना चाहिए)
नोट:- एक मोबाइल नंबर और एक Email id से एक ही फॉर्म भर सकते हैं
Apply Online - click here
CAF filed But not OTP Received - click here
Forget password - click here
Student Login - click here
List of sahaj vasudha kendra - click here
common prospectus - click here
Official website - Click here
0 Comments